राणा संग्राम सिंह द्वितीय के बारे में / rana sangraam singh dwitiya ke bare main
यह मेवाड़ के सिसोदिया वंश के शासक थे जो 1710 से 1734 तक मेवाड़ के शासक रहे और यह राणा अमर सिंह द्वितीय के पुत्र थे
राणा संग्राम सिंह द्वितीय
मेवाड़ चित्र शैली के प्रसिद्ध चित्र कलिला दमना का चित्रण संग्राम सिंह द्वितीय के समय में ही चित्रकार नुरुद्दीन ने किया था और यह मेवाड़ चित्र शैली का प्रसिद्ध चित्र है
संग्राम सिंह द्वितीय ने सिसारमा उदयपुर में सहेलियों की बाड़ी का निर्माण करवाया
सहेलियों की बाड़ी _ सहेलियों की बाड़ी राजस्थान के खूबसूरत शहर उदयपुर में स्थित एक बाग है इसका निर्माण स्वयं महाराणा संग्राम सिंह द्वितीय ने शाही महिलाओं के लिए 18वीं शताब्दी में करवाया था और अपनी रानी को वेट किया था जो विवाह के बाद अपने साथ 48 नोकरानियों के साथ लाई थी सहेलियों की बाड़ी फतेहसागर झील के किनारे पर स्थित है यह जगह अपने खूबसूरत झरने हरे भरे बगीचे और संगमरमर के काम के लिए विख्यात है
सहेलियों की बाड़ी का मुख्य आकर्षण केंद्र वहां पर लगे फुव्वारे हैं जोकि इंग्लैंड से लाए गए थे यहां पर लगे सभी फुव्वारे पक्षियों की चोंच की आकृति से पानी निकालते हुए बने हुए हैं और ऐसा कहा जाता है कि फुव्वारे के चारों ओर काले पत्थर का बना रास्ता है
इस बगीचे में एक छोटा सा संग्रहालय भी है जहां पर शाही परिवार की वस्तुओं का एक विशाल संग्रह है संग्रहालय के अलावा यहां पर एक गुलाब के फूलों का बगीचा और कमल के तालाब है
यह उद्यान रोज सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुलता है
इस उद्यान में श्रावण मास की अमावस्या के अवसर पर इस बाड़ी के नगर निवासियों का एक बड़ा विशाल मेला लगता है
सहेलियों की बाड़ी में एक सावन भादो नामक फुव्वारा भी है जोकि गर्मी के मौसम में भी वर्षा का एहसास कराता है यहां पर पहले शाही महिलाओं के लिए झूले लगाए लगे हुए थे
सहेलियों की बाड़ी (उदयपुर)
संग्राम सिंह द्वितीय ने मराठों को राजपूताना से बाहर निकालने के लिए सर्वप्रथम योजना तैयार की थी लेकिन उससे पूर्व ही इनकी मृत्यु हो गई थी और इनकी मृत्यु के बाद मेवाड़ का शासक राणा जगत सिंह द्वितीय बना था
मेवाड़ के सिसोदिया वंश का राजवंश
1• राणा हमीर 1326 _ 1364
2• राणा क्षेम सिंह 1364 _ 1382
3• राणा लाखा 1382 _ 1421
4• राणा मोकल 1421_ 1433
5• राणा कुंभा 1433 _ 1468
6• राणा उदा 1468 _1473
7• राणा राय सिंह 1473 _ 1509
8• राणा सांगा /संग्राम सिंह 1509 _ 1528
9• राणा रतन सिंह 1528 _ 1531
10• राणा विक्रमादित्य 1531 _ 1536
11•बनवीर 1536 _1537
12•राणा उदय सिंह द्वितीय 1537 _ 1572
13•महाराणा प्रताप 1572 _ 1597
14•राणा अमर सिंह 1597 _ 1620
15•राणा करण सिंह 1620 _ 1628
16•जगत सिंह 1628 _1652
17• राणा राज सिंह 1652 _ 1682
18•राणा राज सिंह 1682 _ 1696
19•राणा अमर सिंह द्वितीय 1696 _1710
20• राणा संग्राम सिंह दितीय 1710 _ 1734
21• राणा जगत सिंह द्वितीय 1734 _1751
22•राणा प्रताप सिंह दितीय 1751 _1754
23• राणा राज सिंह दितीय 1754 _ 1762
24•राणा हरि सिंह वित्तीय 1762 _ 1772
25•राणा हमीर सिंह वित्तीय 1772 _ 1778
26• राणा भीम सिंह 1778 _ 1828
27•राणा जवान सिंह 1828 _ 1838
28•राणा सरदार सिंह 1838 _ 1842
29• राणा स्वरूप सिंह 1842 _ 1861
30• राणा शंभू सिंह 1861 _ 1874
31•राणा सज्जन सिंह 1874 _ 1884
32• फतेह सिंह 1884 _ 1930
33• भूपाल सिंह 1930 1947
Note• राणा भूपाल सिंह इस वंश का अंतिम शासक थे
Comments
Post a Comment